आईपीएल 2023 (IPL) में अच्छा प्रदर्शन कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स टीम (LSG) के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) फिट हो गए हैं और वो लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वाड से जुड़ने वाले हैं। ये टीम के लिए काफी राहत की खबर है क्योंकि मोहसिन खान लखनऊ सुपर जायंट्स के मेन गेंदबाजों में से एक थे।
पिछले साल मोहसिन खान ने लखनऊ के लिए शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने कई विकेट चटकाए थे लेकिन इस साल सीजन की शुरूआत से पहले ही वो इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से कई मैच वो नहीं खेल पाए। हालांकि अब वो फिट हैं और आने वाले मैचों में खेल सकते हैं।
मोहसिन खान के आने से लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी हो जाएगी मजबूत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेडिकल स्टाफ ने मोहसिन खान को फिट करार दिया है और बाकी बचे मुकाबलों के लिए वो लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को ज्वॉइन करने वाले हैं। लखनऊ की टीम में इस वक्त मार्क वुड, जयदेव उनादकट, आवेश खान, नवीन उल हक और यश ठाकुर जैसे गेंदबाज हैं। पिछले मैच में युद्धवीर चरक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। कुल मिलाकर लखनऊ की गेंदबाजी अच्छी दिख रही है और मोहसिन खान के आने से ये और भी मजूबत हो जाएगी।
मोहसिन खान की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस आईपीएल 2022 में काफी शानदार रहा था। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने कई दिग्गजों को प्रभावित किया था। उन्होंने 9 मैचों में 14.07 की औसत और 5.97 के इकॉनमी रेट से 14 विकेट चटकाए थे। अगर उन्हें शुरूआत से खेलने का मौका मिलता तो वो टूर्नामेंट के टॉप-5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में होते। इसके अलावा उन्हें तीन पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला जिसमें उन्होंने 23 रन बनाए थे। इस दौरान वो दो बार नाबाद रहे थे।