IPL 2023 - दिल्ली में MS Dhoni के क्रेज को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

एम एस धोनी के लिए काफी सपोर्ट नजर आया (Photo - IPL)
एम एस धोनी के लिए काफी सपोर्ट नजर आया (Photo - IPL)

आईपीएल 2023 का 67वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला जा रहा है। ये मैच दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड में हो रहा है लेकिन सपोर्ट चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) के लिए काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। दोपहर का मैच होने के बावजूद एम एस धोनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे और हर तरफ केवल पीली जर्सी ही नजर आई।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और उनका ये निर्णय बिल्कुल सही साबित हुआ। डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 141 रनों की तूफानी साझेदारी कर एक बड़े स्कोर की नींव रख दी। ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंद पर 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली। जबकि डेवोन कॉनवे ने भी 52 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 87 रन बनाए और सीएसके ने 224 रनों का टार्गेट दिल्ली कैपिटल्स के सामने रखा। एम एस धोनी भी इस मैच में बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 4 गेंद पर 5 रन बनाए।

एम एस धोनी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

एम एस धोनी के क्रेज को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

एम एस धोनी के फैंस से ज्यादा भक्त हैं।
Name - Mahendra Singh Dhoni !!He has more Devotees than Fans. 💛 https://t.co/q8hCqdCLdA
आईपीएल 2023 के लीग स्टेज में आखिरी बार टॉस पर आते हुए एम एस धोनी।
One final time at the toss for MS Dhoni in league stage in IPL 2023.https://t.co/HcHulanxLB
एम एस धोनी एक इमोशन हैं।
MS Dhoni, an emotion. https://t.co/KqPqo6YUwg
एम एस धोनी लोगों के लिए एक इमोशन हैं।
MS Dhoni - an emotion for people! https://t.co/6WxVFj8MPc
एम एस धोनी के लिए दिल्ली में इतना ज्यादा शोर
The roar for MS Dhoni in Delhi. https://t.co/CeSgx4lHhA
एम एस धोनी जहां पर भी जाते हैं वहीं पर लोगों के लिए एक इमोशन होते हैं।
MS Dhoni is an emotion wherever he goes 😍
दिल्ली में इतना ज्यादा शोर एम एस धोनी के लिए पहले कभी नहीं हुआ होगा।
Delhi has heard the loudest chants ever. Sink that in for todayMAHENDRA SINGH DHONI ❤️@ChennaiIPL @msdhoni https://t.co/IHLpizhsb0
#CSKvsDC #DCvsCSK #IPL2023CSK Fans were chanting "Single Single" to see #Dhoni on Strike.Jadeja : https://t.co/hkXL3LGneY
@FourOverthrows The impact DHONI has is massive 💛

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment