IPL 2023 - ये मेरी आखिरी चेतावनी है, इसके बाद मैं कप्तानी छोड़ दूंगा...एम एस धोनी ने आखिर क्यों कहा ऐसा ?

एम एस धोनी ने दी बड़ी चेतावनी (Photo Credit - IPLT20)
एम एस धोनी ने दी बड़ी चेतावनी (Photo Credit - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में मिली जीत के बावजूद एक चौंकाने वाला बयान दिया है। टीम ने जीत जरूर हासिल की लेकिन इसके बावजूद धोनी थोड़ा नाराज दिखे। उन्होंने ये नाराजगी अपने गेंदबाजों के नो बॉल और वाइड करने को लेकर जताई है। धोनी ने कहा कि अगर गेंदबाजों ने आगे भी ऐसे ही वाइड और नो बॉल डाले तो फिर वो कप्तानी छोड़ देंगे।

चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2023 के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए सीएसके ने निर्धारित 20 ओवरों में 217/7 का स्कोर बनाया। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 205/7 का स्कोर बनाया और मुकाबला गंवा दिया। चेन्नई की यह सीजन की पहली जीत है। टीम अपने होम ग्राउंड में कई सालों के बाद खेलने उतरी और फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। इस मुकाबले में चौके-छक्कों की बरसात हुई और खुद कप्तान एम एस धोनी ने भी दो जबरदस्त छक्के लगाए।

ये गेंदबाजों को मेरी आखिरी चेतावनी है - एम एस धोनी

एम एस धोनी ने टीम को मिली जीत के बावजूद गेंदबाजों के नो बॉल और वाइड डालने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा,

ये काफी जबरदस्त हाई-स्कोरिंग मुकाबला रहा। हम सब यही सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा लेकिन ये एकदम परफेक्ट विकेट था। मैं इस तरह की विकेट से हैरान था लेकिन हमें ये देखना होगा कि इस तरह की विकेट हर मैच के लिए तैयार की जा सकती है या नहीं। हमारे तेज गेंदबाजों को सुधार करना होगा। कंडीशंस के हिसाब से गेंदबाजी करनी होगी। एक और बात अगर इन्होंने इसी तरह से नो बॉल और वाइड डाले तो फिर इन्हें नए कप्तान की कप्तानी में खेलना पड़ेगा। ये मेरी दूसरी चेतावनी होगी और इसके बाद मैं कप्तानी छोड़ दूंगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता