पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल (IPL) फ्यूचर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि एम एस धोनी अभी कितने साल और आईपीएल में खेल सकते है। यूसुफ पठान के मुताबिक धोनी अगले पांच साल तक और आईपीएल का हिस्सा हो सकते हैं। यूसुफ पठान के मुताबिक इम्पैक्ट प्लेयर का नियम उनके लिए काफी जबरदस्त साबित हो सकता है।
एम एस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वो केवल आईपीएल में ही खेल रहे हैं। हालांकि अब उनके आईपीएल से भी संन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं। आईपीएल 2023 का आगाज जबसे हुआ है, तबसे केवल एक ही चर्चा हो रही है कि एम एस धोनी इस सीजन के बाद संन्यास लेंगे या नहीं। उनसे इस बारे में सवाल भी पूछा गया तो धोनी ने कहा कि उन्होंने अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया है।
एम एस धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर कुछ नहीं कहा है - यूसुफ पठान
वहीं यूसुफ पठान का इस बारे में कहना है कि नए इम्पैक्ट प्लेयर नियम की वजह से धोनी अभी और पांच साल तक खेल सकते हैं। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
मेरी राय में धोनी इम्पैक्ट प्लेयर रूल की वजह से अगले पांच साल और खेल सकते हैं। उन्होंने अभी तक अपने रिटायरमेंट को लेकर कुछ नहीं कहा है और केवल दूसरे लोग ही इस बारे में बात कर रहे हैं। उनके अंदर अभी भी काफी क्रिकेट बची हुई है। घुटनों में दर्द होने के बावजूद उन्होंने आईपीएल में काफी बड़े छक्के लगाए हैं। इससे इस खेल के प्रति उनके कमिटमेंट का पता चलता है।
आपको बता दें कि हाल ही में सीएसके के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने बताया था कि धोनी ने उनसे कहा है कि वो एक और सीजन आईपीएल में खेलेंगे।