एम एस धोनी ने शुरू की आईपीएल की तैयारी, नेट प्रैक्टिस का वीडियो आया सामने

एम एस धोनी का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है
एम एस धोनी का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू कर दी है। चेन्नई में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो नेट्स में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं। धोनी के लिए ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है और ऐसे में वो इस सीजन को जरूर यादगार बनाना चाहेंगे।

इस बार का आईपीएल सीजन अपने पुराने होम और अवे वाले फॉर्मेट में खेला जायेगा और इसी वजह से कई सालों बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू फैंस के सामने चेपॉक स्टेडियम में भी मुकाबले खेलेगी। चेन्नई के फैंस एक बार फिर से धोनी को अपने होम ग्राउंड में खेलते हुए देख सकते हैं।

एम एस धोनी ने की नेट्स में प्रैक्टिस

एम एस धोनी के ट्रेनिंग का वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है। आप भी देखिए ये वीडियो।

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को होगी और फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जायेगा। इस बार भी कुल 74 मैच देखने को मिलेंगे। इस बार भी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। चेन्नई सुपर किंग्स ग्रुप बी में है, जहां उसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद भी है। टीम अपने सात मुकाबले चेपॉक में और सात मुकाबले घर के बाहर खेलेगी।

सीजन का पहला ही मैच सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला जायेगा। टीम अपने घर पर 3 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। एमएस धोनी की टीम को अपना अंतिम लीग मैच 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है।

आपको बता दें कि एमएस धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था, लेकिन उन्‍होंने सीएसके के लिए खेलना जारी रखा और करीब तीन साल के लंबे इंतजार के बाद अपने होमग्राउंड पर मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता