आईपीएल 2023 (IPL) का आगाज 31 मार्च से होगा और सभी टीमें अभी से अपनी - अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम भी इस वक्त चेपॉक स्टेडियम में प्रैक्टिस में बिजी है। इस दौरान कप्तान एम एस धोनी भी मौजूद हैं। धोनी का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है और वो इसे जरूर यादगार बनाना चाहेंगे।इस बार का आईपीएल सीजन अपने पुराने होम और अवे वाले फॉर्मेट में खेला जायेगा और इसी वजह से कई सालों बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू फैंस के सामने चेपॉक स्टेडियम में भी मुकाबले खेलेगी। चेन्नई के फैंस एक बार फिर से धोनी को अपने होम ग्राउंड में खेलते हुए देख सकते हैं।एम एस धोनी ने नेट सेशन के दौरान की गेंदबाजी की प्रैक्टिसधोनी ट्रेनिंग के दौरान ना केवल बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। बल्कि इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस उनको इस तरह से गेंदबाजी करता देख काफी रोमांचित हैं।Tejas Msdian@TejasMsdianMS Dhoni Bowling during Practice In Chepauk #MSDhoni #MSDhoni𓃵 #msd #ChennaiSuperKings #CSK @msdhoni @ChennaiIPL2MS Dhoni Bowling during Practice In Chepauk #MSDhoni #MSDhoni𓃵 #msd #ChennaiSuperKings #CSK @msdhoni @ChennaiIPL https://t.co/5mxyYZ47UBइससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें धोनी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को होगी और फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जायेगा। इस बार भी कुल 74 मैच देखने को मिलेंगे। इस बार भी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। चेन्नई सुपर किंग्स ग्रुप बी में है, जहां उसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद भी है। टीम अपने सात मुकाबले चेपॉक में और सात मुकाबले घर के बाहर खेलेगी।सीजन का पहला ही मैच सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला जायेगा। टीम अपने घर पर 3 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। एमएस धोनी की टीम को अपना अंतिम लीग मैच 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है।