चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) इस आईपीएल सीजन काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। वो लगातार रन बना रहे हैं। वहीं केकेआर के खिलाफ मैच के बाद कप्तान एम एस धोनी से पूछा गया कि उन्होंने शिवम दुबे को क्या सलाह दी है और उनको लेकर क्या रणनीति बनाई गई है तो धोनी ने इस बारे में बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वो शिवम दुबे के परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं और उनको लेकर जो बातें हमने की हैं उसे ड्रेसिंग रूम तक ही रहने देना चाहिए।
केकेआर के खिलाफ मैच में जब चेन्नई सुपर किंग्स के सारे बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, तब शिवम दुबे ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 34 गेंद पर नाबाद 48 रन बनाए और अपनी टीम को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। इससे पहले भी वो इस सीजन कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं।
एम एस धोनी ने शिवम दुबे के परफॉर्मेंस पर जताई खुशी
मैच के बाद कप्तान एम एस धोनी ने शिवम दुबे के परफॉर्मेंस की तारीफ की। उन्होंने युवा खिलाड़ी को लेकर कहा,
हमने काफी बातचीत शिवम दुबे से की है लेकिन ये ड्रेसिंग रूम तक ही रहे तो ज्यादा अच्छा है। जिस तरह से उन्होंने परफॉर्म किया है उससे मैं काफी खुश हूं। जरूरी ये है कि वो इसी तरह से हर मैच में रन बनाते जाएं और सिर्फ एक बड़ी पारी से संतुष्ट ना हो जाएं। उन्होंने मिडिल ओवर्स में हमारे लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की है। मैं चाहता हूं कि वो अपने इस मोमेंटम को बरकरार रखें।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 144 रन ही बना पाई और कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस टार्गेट को 18.3 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।