IPL 2023 - एम एस धोनी पूरी दुनिया में टी20 के सबसे बेस्ट कप्तान हैं...ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने (Photo - IPL)
एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने (Photo - IPL)

आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व कोच टॉम मूडी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एम एस धोनी को टी20 का सबसे बेहतरीन कप्तान बताया है। टॉम मूडी के मुताबिक टी20 में वो धोनी को अभी तक का सबसे बेहतरीन कप्तान कहेंगे लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नहीं है।

एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक बार फिर फाइनल में पहुंच गई है और टीम अपनी पांचवीं ट्रॉफी जीतने से महज एक कदम दूर है। इन सबके बीच एम एस धोनी के संन्यास को लेकर चर्चा भी काफी हो रही है। हालांकि अभी तक धोनी ने इसको लेकर कोई स्पष्ट बात नहीं बताई है कि वो संन्यास लेंगे या नहीं।

एम एस धोनी टी20 और बेन स्टोक्स टेस्ट के बेस्ट कप्तान हैं - टॉम मूडी

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान टॉम मूडी ने एम एस धोनी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने धोनी को टी20 का और बेन स्टोक्स को टेस्ट का बेस्ट कप्तान बताया। मूडी ने कहा,

मेरे हिसाब से एम एस धोनी अब तक के सबसे बेहतरीन टी20 कप्तान रहे हैं जिन्हें हमने देखा है। इसका उदाहरण उन्होंने इस साल पेश किया है। वहीं अगर आप टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो यहां पर मैं एम एस धोनी का नाम नहीं लूंगा। हमने हाल ही में बेन स्टोक्स को देखा है जिन्होंने काफी इम्पैक्ट डाला था। अभी उन्होंने ज्यादा कप्तानी नहीं की है लेकिन इतने छोटे से पीरियड में जिस तरह का इम्पैक्ट डाला है, उन्होंने गेम के खेलने के तरीके को बदल कर रख दिया है।

आपको बता दें कि हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भी एम एस धोनी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि धोनी एक ऐसे कप्तान हैं जो कचरे को भी सोना बना देते हैं। उनकी टीम में आकर हर कोई जबरदस्त प्रदर्शन करने लगता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment