IPL 2023 : एमएस धोनी ने बीजेपी नेता की सास से की मुलाकात, सामने आई तस्वीरें 

महेंद्र सिंह धोनी (PC: Twitter)
महेंद्र सिंह धोनी (PC: Twitter)

भारत के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं। धोनी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और शांत स्वभाव से फैंस के दिलों में बसते हैं। उन्होंने हाल ही में आईपीएल (IPL 2023) में बतौर सीएसके कप्तान 200वां मैच खेला। हालांकि, इस मैच में धोनी की टीम को हार झेलनी पड़ी। वहीं, इस मैच के बाद धोनी से दक्षिण भारत की दिग्गज अभिनेत्री और पॉलिटिशियन खुशबू सुंदर ने मुलाकात की। इस दौरान धोनी उनकी सास से भी मिले, जो माही की बहूत बड़ी फैन हैं। खुशबू सुंदर ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो कि अब काफी तेजी से वायरल हो रही है।

88 साल की फैन से मिले एमएस धोनी

खुशबू सुंदर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से धोनी से मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में धोनी उनके घर पर उनकी सास के साथ नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "हीरो बनाए नहीं जाते, वे पैदा होते हैं। धोनी यह साबित करते हैं। हमारे सीएसके के थाला धोनी के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। वह मेरी सास से मिले, जो 88 साल की हैं, जो धोनी की पूजा करती हैं। माही, आपने उनके जीवन में अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों से कई और साल जोड़ दिए हैं। इसके लिए आपको मेरा प्रणाम। इसे संभव बनाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को मेरा आभार।"

बता दें कि एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 में चार में दो मुकाबले जीत कर पॉइंट्स टेबल में इस समय पांचवें स्थान पर है। पहले मैच में गुजरात टाइंटस से मिली हार के बाद चेन्नई की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की। हालांकि, बुधवार (12 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा। धोनी ने इस मैच के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर टीम को जीत के करीब ला दिया था, लेकिन अंत में टीम 3 रन से हार गई। बतौर सीएसके कप्तान धोनी का यह 200वां मैच था।

वहीं, चेन्नई की टीम अब अपने अगले मुकाबले में सोमवार (17 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। यह मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इस मैच के जरिए जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar