चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2023 (IPL) में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में मिली हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। एम एस धोनी ने कहा है कि बल्लेबाजी के दौरान रन थोड़े कम बने, क्योंकि इस मैदान में ओस गिरती है और इसी वजह से स्कोर को डिफेंड करना मुश्किल हो जाता है।
अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल (IPL) 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 178/7 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में पांच विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 50 गेंदों में 92 रन बनाये। उनकी पारी में चार चौके और नौ छक्के शामिल रहे। गुजरात टाइटंस की तरफ से शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 36 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। इसके बाद राहुल तेवतिया ने 15 और राशिद खान ने 10 रन की नाबाद पारियां खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
गेंदबाजों को नो बॉल से बचना होगा - एम एस धोनी
एम एस धोनी के मुताबिक बल्लेबाज इस पिच पर और ज्यादा रन बना सकते थे। वहीं गेंदबाजों को नो बॉल करने से बचना होगा। मैच के बाद उन्होंने कहा,
हम सबको पता था कि मैदान में ओस पड़ेगी। इसी वजह से बल्लेबाजी के दौरान और ज्यादा रन बना सकते थे। ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। वो गेंद को काफी अच्छी तरह से टाइम करते हैं। जिस तरह से वो अपने ऑप्शन पिक करते हैं, वो देखना काफी शानदार होता है। मेरे हिसाब से यंगस्टर्स के लिए जरूरी है कि वो आगे आकर जिम्मेदारी उठाएं। हंगरगेकर के पास पेस है और समय के साथ वो बेहतर होते जाएंगे। नो बॉल आपके कंट्रोल में होता है और उससे बचना होगा। मुझे लगा कि दो बाएं हाथ के गेंदबाज बढ़िया विकल्प रहेंगे और इसी वजह से मैं इनके साथ गया। शिवम दुबे के रूप में एक ऑप्शन था लेकिन मैं फुल टाइम गेंदबाजों के साथ गया।