IPL 2023 - एम एस धोनी ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच नहीं जिता पाने को लेकर दिया बड़ा बयान

एम एस धोनी बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
एम एस धोनी बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच नहीं जिता पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। धोनी के मुताबिक मिडिल ओवर्स में हमारे बल्लेबाज अच्छी तरह से स्ट्राइक को रोटेट नहीं कर पाए और इसी वजह से टीम इन परिस्थितियों में आ गई। हालांकि ओवरऑल परफॉर्मेंस से मैं खुश हूं।

चेपॉक में खेले गए आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए, जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट खोकर 172 रन तक ही पहुंच पाई। सीएसके को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और सामने एम एस धोनी थे। हालांकि संदीप शर्मा ने एक बेहतरीन यॉर्कर गेंद डाल दी और इसी वजह से धोनी इस पर छक्का नहीं लगा पाए और सीएसके को हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से धोनी और जडेजा दोनों की बेहतरीन पारी बेकार चली गई।

यहां पर बल्लेबाजी उतनी मुश्किल नहीं थी - एम एस धोनी

मैच के बाद एम एस धोनी ने कहा कि मिडिल ओवर्स में स्ट्राइक को रोटेट ना करना नुकसानदेह साबित हुआ। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से मिडिल ओवर्स में हमें स्ट्राइक को और ज्यादा रोटेट करना चाहिए था। स्पिनर्स के लिए उतना ज्यादा कुछ नहीं था लेकिन राजस्थान रॉयल्स के पास काफी अनुभवी स्पिनर थे और हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके। यहां पर बल्लेबाजी उतनी मुश्किल नहीं थी और बल्लेबाजों को जिम्मेदारी के साथ खेलना चाहिए था। ये काफी अच्छी बात रही कि हम टार्गेट के इतने करीब पहुंच सके क्योंकि हमारी लास्ट जोड़ी थी। जब आप टूर्नामेंट के आखिर में जाते हैं तो फिर नेट रन रेट का काफी महत्व हो जाता है। मेरा स्ट्रेंथ है सीधा शॉट लगाना। मैं इंतजार करता हूं कि गेंदबाज गलती करे और अगर उसने ऐसा नहीं किया तो फिर वो भारी पड़ेगा।

Quick Links