IPL 2023 - मुझे पता ही नहीं था कि मैं ये कारनामा भी कर चुका हूं...अपने बड़े रिकॉर्ड को भूल गए एम एस धोनी

एम एस धोनी ने सीएसके के कप्तान के तौर पर 200 मैच पूरे किए (Photo Credit - IPL)
एम एस धोनी ने सीएसके के कप्तान के तौर पर 200 मैच पूरे किए (Photo Credit - IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो रिकॉर्ड्स पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। उन्हें बस टीम के मैच जीतने से मतलब रहता है। इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला जब एम एस धोनी को ये पता ही नहीं था कि वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल (IPL) में कप्तान के तौर पर 200 मैच खेल चुके हैं।

दरअसल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला एम एस धोनी का सीएसके के कप्तान के तौर पर 200वां मुकाबला था। महेंद्र सिंह धोनी को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। चेन्नई टीम के ओनर एन श्रीनिवासन ने मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया। आईपीएल के इतिहास में किसी एक टीम के लिए इतने मैचों में किसी भी खिलाड़ी ने कप्तानी नहीं की है।

रिकॉर्ड्स मेरे लिए मायने नहीं रखते हैं - एम एस धोनी

हालांकि एम एस धोनी को खुद नहीं पता था कि वो ये रिकॉर्ड बना चुके हैं। मैच के बाद जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

मुझे वास्तव में पता ही नहीं था कि सीएसके के कप्तान के तौर पर ये मेरा 200वां मुकाबला है। मेरे लिए रिकॉर्ड्स के कोई मायने नहीं हैं। बस आपका ध्यान आपके परफॉर्मेंस और रिजल्ट पर होना चाहिए।

आपको बता दें कि धोनी ने सीएसके के लिए 200 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने 120 मैच जीते और 79 मैचों में हार मिली है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। इस दौरान उन्होंने 9 बार टीम को आईपीएल के फाइनल में भी पहुंचाया है। वहीं 8 बार जडेजा ने तो 5 बार सुरेश रैना ने भी चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कमान संभाली है। सीएसके के अलावा धोनी ने आईपीएल के 14 मुकाबलों में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 5 में जीत और 9 मैचों में हार झेलनी पड़ी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment