चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने इस सीजन अपने स्ट्राइक रेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। धोनी आईपीएल 2023 में 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं और वो बैटिंग के दौरान चौके-छक्कों पर ज्यादा निर्भर रहते हैं। उन्होंने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि टीम में उन्होंने कह रखा है कि वो बैटिंग के दौरान ज्यादा नहीं भागेंगे और केवल चौके-छक्के से रन बनाएंगे।
एम एस धोनी ने चेपॉक में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 9 गेंद पर 20 रन बना दिए और इस दौरान एक चौका और दो छक्के लगाए। धोनी ने सीएसके को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका अदा की। य़े पहली बार नहीं है जब एम एस धोनी ने इस सीजन इस तरह का कैमियो खेला हो। इससे पहले भी वो कुछ पारियों में इस तरह की बल्लेबाजी कर चुके हैं। यही वजह है कि इस सीजन उनका स्ट्राइक रेट काफी ज्यादा रहा है।
मेरा रोल अब यही है कि मैं बेहतर स्ट्राइक रेट से रन बनाऊं - एम एस धोनी
मैच के बाद जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा "मेरा काम यही है कि मैं बेहतर स्ट्राइक रेट से रन बनाऊं। मैंने प्लेयर्स को कह रखा है कि मेरा अब यही काम है, मुझे ज्यादा दौड़ाना मत। ये चीज सही तरह से चल भी रही है और दूसरे खिलाड़ी अपना काम कर भी रहे हैं। मुझे बस यही करने की जरूरत है। जितनी भी गेंदों का सामना मैं करता हूं उस पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करता हूं। मैं प्रैक्टिस भी इसी तरह से करता हूं और उसका मुझे फायदा होता है।"
आपको बता दें कि सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी बताया कि धोनी नेट्स में बड़े शॉट्स की ही प्रैक्टिस करते हैं ताकि वो मैदान में तेजी से रन बना सकें।