IPL 2023 - एम एस धोनी ने "इम्पैक्ट प्लेयर" के नियम को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
सीएसके ने सबसे पहले इम्पैक्ट प्लेयर का प्रयोग किया (Photo Credit - CSK)
सीएसके ने सबसे पहले इम्पैक्ट प्लेयर का प्रयोग किया (Photo Credit - CSK)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2023 (IPL) में "इम्पैक्ट प्लेयर" के नियम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इससे टीमों को काफी सुविधा मिल जाएगी लेकिन ऑलराउंडर्स का महत्व थोड़ा कम हो सकता है।

दरअसल इस बार आईपीएल में "इम्पैक्ट प्लेयर" का नया नियम लागू किया गया है। इस नियम के तहत कोई भी टीम किसी भी समय 11 खिलाड़ियों के अलावा 12वें खिलाड़ी का इस्तेमाल मैच के दौरान कर सकती है। यह 12वां खिलाड़ी किसी की भी जगह टीम में आ सकता है। हालांकि बाहर हुआ खिलाड़ी फिर मैच का हिस्सा नहीं बन सकता है। इसलिए यह नियम काफी दिलचस्प नजर आ रहा है। टॉस के दौरान प्लेइंग XI के साथ-साथ टीम के कप्तानों को 5 अतिरिक्त खिलाड़ियों की भी लिस्ट देनी होती है, जिसके चलते उन्हीं 5 में से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतारा जा सके।

इम्पैक्ट प्लेयर के नियम से काफी सुविधा मिल जाती है - धोनी

एम एस धोनी ने टॉस के दौरान इस नियम को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा "इम्पैक्ट प्लेयर होने से आपको काफी सुविधा मिल जाती है। डोमेस्टिक टी20 में 14वें ओवर के बाद ही इम्पैक्ट प्लेयर को लाने का नियम था लेकिन आईपीएल में आप किसी भी समय इसका प्रयोग कर सकते हैं और इसी वजह से यहां पर फैसला लेना ज्यादा आसान है। इस नियम की वजह से ऑलराउंडर्स का प्रभाव थोड़ा कम हो जाएगा।"

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर का प्रयोग करने वाली पहली टीम बनी है। गुजरात के खिलाफ पहले मैच में टीम ने अम्बाती रायडू के स्थान पर तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया। वहीं गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन के स्थान पर युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया।

Quick Links