IPL 2023 - मैं किसी ना किसी रूप में CSK के साथ जुड़ा रहूंगा, एम एस धोनी ने दोबारा चेन्नई में खेलने को लेकर दी प्रतिक्रिया

एम एस धोनी ने दिया बड़ा बयान (Photo - IPL)
एम एस धोनी ने दिया बड़ा बयान (Photo - IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई में दोबारा आकर मैच खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनसे उनके संन्यास को लेकर अप्रत्यक्ष तरीके से सवाल पूछा गया और धोनी ने कहा कि अभी काफी समय बाकी है और इसी वजह से वो खुद के ऊपर कोई लोड नहीं ले रहे हैं। धोनी ने ये भी कहा कि वो किसी ना किसी रूप में सीएसके के साथ हमेशा जुड़े रहेंगे।

आईपीएल 2023 का आगाज जबसे हुआ है, तबसे केवल एक ही चर्चा हो रही है कि एम एस धोनी इस सीजन के बाद संन्यास लेंगे या नहीं। हालांकि धोनी ने अभी तक इसको लेकर साफतौर पर कुछ भी नहीं कहा है। जब भी उनसे इस सवाल को पूछा गया है तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

मैं सीएसके के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा - एम एस धोनी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले क्वालीफायर में मिली जीत के बाद जब धोनी से पूछा गया कि ये उनका चेन्नई में आखिरी मैच था। इसके जवाब में धोनी ने कहा कि आप मुझसे मेरे संन्यास के बारे में पूछना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा,

मुझे नहीं पता कि मैं अगले साल खेलूंगा या नहीं। अभी इसको लेकर फैसला करने के लिए 8-9 महीने का वक्त है तो अभी से ये सिरदर्द क्यों लेना। मैं सीएसके के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा फिर चाहे वो एक खिलाड़ी के तौर पर हो या फिर किसी और रोल में हो।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पहले क्वालीफायर मुकाबले में 15 रनों से हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 157 रन ही बना पाई और सीएसके ने 15 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता