IPL 2023 - जयपुर पहुंचते ही एम एस धोनी ने अपनी 183 रनों की पारी को किया याद...कही ये बड़ी बात

एम एस धोनी ने अपनी उस पारी का जिक्र किया है
एम एस धोनी ने अपनी उस पारी का जिक्र किया है

आईपीएल 2023 (IPL) में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच जयपुर में मुकाबला खेला गया। इस मैदान से सीएसके के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) की काफी यादें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने इसी मैदान पर अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। धोनी ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ यहां पर 183 रन बनाए थे और इस मैच के बाद धोनी ने अपनी उस पारी को भी याद किया।

एम एस धोनी ने 31 अक्टूबर 2005 को अपने वन-डे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था और उनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। माही ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सिर्फ 145 गेंदों में 15 चौके और 10 छक्के की मदद से नाबाद 183 रन बनाए थे। इस दौरान धोनी ने अपनी पारी में 10 लंबे-लंबे छक्के लगाए थे और 15 चौके भी जड़े थे। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 298 रन बनाए थे और भारतीय टीम के सामने 299 रन की चुनौती थी। हालांकि भारतीय टीम ने इस टार्गेट को धोनी के धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत काफी आसानी से अपने नाम कर लिया था।

जयपुर का ये मैदान मेरे दिल के काफी करीब है - एम एस धोनी

अब 18 साल बाद जब धोनी उसी मैदान पर एक बार फिर खेलने उतरे तो अपनी उस पारी को याद किया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने कहा,

इस मैदान के साथ मेरी अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। मैंने यहां पर 183 रनों की पारी खेली थी। विशाखापट्टनम में मेरे पहले वनडे शतक की वजह से मुझे अगले 10 मैचों में खेलने का मौका मिल गया था लेकिन यहां पर खेली गई 183 रनों की पारी की वजह से इंडियन टीम में एक साल के लिए मेरी जगह फिक्स हो गई थी। इसलिए ये मैदान मेरे दिल के करीब है।

Quick Links