चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (Ms Dhoni) को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक कप्तान के तौर पर एम एस धोनी की अहमियत का जिक्र किया है। मोर्गन के मुताबिक जब धोनी संन्यास ले लेंगे तब सीएसके को उनकी कमी काफी महसूस होगी। मोर्गन ने कहा कि धोनी मैदान में और ड्रेसिंग रूम में एक अलग तरह की एनर्जी लेकर आते हैं।
दरअसल एम एस धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद कुछ बातें ऐसी कहीं जिससे फैंस को लगने लगा है कि अब वो संन्यास ले लेंगे। धोनी ने कहा कि ये उनके करियर का आखिरी दौर चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब वो बूढ़े हो गए हैं। इसके अलावा एडेन मार्करम के बेहतरीन कैच को लेकर भी उन्होंने कहा कि वो गलत पोजिशन में थे, इसी वजह से कैच पकड़ पाए।
एम एस धोनी को लेकर इयोन मोर्गन की प्रतिक्रिया
मोर्गन ने धोनी के इन बयानों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मुकाबले के बाद जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
इंटरव्यू से ये बड़ी चीजें निकलकर सामने आईं। वो जो बात कर रहे थे इससे पता चलता है कि कि किस तरह की एनर्जी वो फील्ड में लेकर आते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें इस टीम को लीड करने में कितना मजा आ रहा है। मैच के दौरान वो काफी एनिमेटेड रहते हैं। मैच के बाद युवा प्लेयर्स के साथ वो अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे थे। कितनी विनम्रता के साथ उन्होंने कह दिया कि वो गलत पोजिशन में थे, जबकि ऐसा नहीं था। जब एम एस धोनी चले जाएंगे तब उनकी कमी का एहसास आपको होगा। खिलाड़ियों को उनकी कमी काफी खलेगी।
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के बाद एम एस धोनी ने कहा कि ये मेरे करियर का आखिरी फेज है, इसलिए जरूरी है कि मैं इसका लुत्फ उठाऊं। फैंस ने मुझे काफी प्यार और सम्मान दिया है। हमेशा ये लोग देर तक रुके रहते हैं ताकि मुझे सुन सकें।