IPL 2023 - एम एस धोनी ने दिलाई 2011 वर्ल्ड कप की याद, चेपॉक स्टेडियम का चक्कर लगाकर CSK फैंस को कहा शुक्रिया, देखें वीडियो

एम एस धोनी ने CSK फैंस का जताया आभार (Photo - IPL)
एम एस धोनी ने CSK फैंस का जताया आभार (Photo - IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में इस सीजन का आखिरी मैच खेला। अब सीएसके को अपना आखिरी लीग मैच दिल्ली में खेलना है। इसी वजह से कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) समेत पूरी टीम ने मिलकर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस का आभार प्रकट किया। एम एस धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की ही तरह इस बार भी मैदान का चक्कर लगाया और फैंस को शुक्रिया कहा।

चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 144 रन ही बना पाई और कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस टार्गेट को 18.3 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि इस हार के बावजूद सीएसके अभी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है लेकिन इसके लिए उन्हें अपना आखिरी लीग मैच जीतना होगा।

वहीं मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने चेपॉक स्टेडियम में आए क्राउड का अभिवादन स्वीकार किया। चूंकि सीएसके का इस सीजन अपने घरेलू मैदान में ये आखिरी मैच हो सकता है। अगर टीम प्लेऑफ में पहुंच गई तो फिर उन्हें एक और मुकाबला खेलने को मिलेगा लेकिन अगर दुर्भाग्य से टीम वहां तक नहीं पहुंच पाती है तो फिर सीएसके का इस सीजन चेपॉक में ये आखिरी मैच था।

एम एस धोनी ने CSK फैंस का आभार किया प्रकट

यही वजह है कि कप्तान एम एस धोनी समेत पूरी टीम ने मैदान का चक्कर लगाया। इस दौरान एम एस धोनी टेनिस रैकेट से फैंस की तरफ बॉल फेंकते नजर आए और उन्होंने फैंस के बीच जर्सी भी फेंकी। मोईन अली अपने हाथ में सीएसके का फ्लैग लिए हुए थे। सीएसके के फैंस इससे काफी खुश नजर आए।

आप भी देखिए ये पूरा वीडियो:

𝙔𝙚𝙡𝙡𝙤𝙫𝙚! 💛A special lap of honour filled with memorable moments ft. @msdhoni & Co. and the ever-so-energetic Chepauk crowd 🤗#TATAIPL | #CSKvKKR | @ChennaiIPL https://t.co/yHntEpuHNg

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment