आईपीएल 2023 (IPL 2023) के आगाज से पहले एक खबर आई कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं और वो पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे। हालांकि चेन्नई ने गुजरात के खिलाफ पहला मैच खेला और बल्लेबाजी भी की। मैच के बाद टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस खबर पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि एम एस धोनी कभी भी गेम से बाहर नहीं हुए थे और पता नहीं कहां से ये खबर आ गई कि वो नहीं खेलेंगे।
दरअसल ऐसी खबरें आई थीं कि एम एस धोनी गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें प्रैक्टिस के दौरान घुटने में चोट लग गई और इसी वजह से वो पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। हालांकि ये खबर गलत साबित हुई और धोनी ने पूरा मुकाबला खेला।
एम एस धोनी को लेकर स्टीफन फ्लेमिंग की प्रतिक्रिया
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टीफन फ्लेमिंग ने इस खबर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
एम एस धोनी हमेशा खेल रहे थे। पता नहीं ये न्यूज कहां से आ गई कि वो नहीं खेलेंगे। प्री-सीजन के दौरान उनके घुटने में प्रॉब्लम थी लेकिन आज केवल क्रैम्प आया था। अब वो 15 साल पहले वाले धोनी तो रहे नहीं कि उतना ही तेज भागेंगे लेकिन अभी भी वो टीम के बेहतरीन लीडर हैं और बल्ले के साथ अभी भी वो काफी योगदान देने वाले हैं।
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ एम एस धोनी ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 7 गेंदों पर 14 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। धोनी सीएसके की तरफ से 200 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। चेन्नई के लिए एम एस धोनी ने 205 मैचों में शिरकत की है और उन्होंने इस दौरान 200 छक्के जड़ दिए हैं।