आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मैच खेल रही है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान एक खास मेहमान भी इस मैच को देखने के लिए पहुंचे जिसकी तस्वीर चेन्नई सुपर किंग्स ने खुद साझा की है।दरअसल, यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहां चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मुकेश चौधरी इस मैच को देखने के लिए पहुंचे। मुकेश पिछले साल आईपीएल में सीएसके के खेमे का हिस्सा थे लेकिन इस साल चोटिल होने की वजह से वो स्क्वाड से बाहर हो गए थे।चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी एक तस्वीर साझा की जिसमें मुकेश दर्शकों के बीच बैठे हुए नजर आ रहे थे। इस तस्वीर को साझा करते हुए सीएसके ने लिखा,देखो सीटी बजाने के लिए कौन आया है। View this post on Instagram Instagram Postफैंस सीएसके के इस पोस्ट पर जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं। उनका कहना है कि वो मुकेश को इस सीजन में मिस कर रहे हैं और उनके जल्दी ही ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि मुकेश ठीक होकर लौट आइए।गौरतलब है कि मुकेश चौधरी ने पिछले साल आईपीएल में सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 13 मुकाबलों में कुल 16 विकेट झटके थे। इस साल चोट के कारण वो इस पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। उनकी जगह टीम में आकाश सिंह को शामिल किया गया था।वहीं, सीएसके के आज के मैच की बात करें तो उन्होंने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन इसके बाद जल्दी ही उनके विकेट गिरने लगे और अपने 20 ओवरों में उन्होंने 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए।