चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने पांचवी बार आईपीएल (IPL) की ट्रॉफी जीतने के बाद एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब फैंस स्टेडियम में उनके नाम का नारा लगा रहे थे तो वो काफी भावुक हो गए थे और उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। धोनी के मुताबिक वो इस पल का पूरा लुत्फ उठाना चाहते थे।
आईपीएल 2023 का जब पहला मैच खेला गया था तबसे ही एम एस धोनी के संन्यास के कयास लगाए जा रहे थे। यही वजह है कि इस आईपीएल सीजन हर एक ग्राउंड में उनके लिए जमकर सपोर्ट देखने को मिला। एम एस धोनी जहां भी जाते थे, वहां पर उनको पूरा सपोर्ट मिलता था।
फैंस मुझसे काफी जुड़ाव महसूस करते हैं - एम एस धोनी
गुजरात टाइटंस और सीएसके के बीच फाइनल मैच के दौरान भी एम एस धोनी के लिए काफी सपोर्ट देखने को मिला। स्टेडियम में हर कोई बस उनका ही नाम ले रहा था और धोनी के मुताबिक ये देखकर वो काफी भावुक हो गए थे। उन्होंने मैच के बाद कहा,
ये मेरे करियर का आखिरी फेज है और आप इमोशनल हो जाते हैं। यहीं से इस सीजन की शुरूआत हुई थी और जब मैं पहले मैच में खेलने उतरा था तो हर कोई मेरा नाम ले रहा था। मेरी आंखों में पानी आ गए थे और मैं डगआउट में थोड़ी देर खड़ा रहा और मुझे एहसास हुआ कि इस चीज का मुझे लुत्फ उठाना है। चेन्नई में भी ऐसा ही था। मेरा वहां पर आखिरी मैच था लेकिन वापस आकर खेलना अच्छा रहेगा। मैं जो हूं उसकी वजह से फैंस मुझे पसंद करते हैं। मैं जिस तरह की क्रिकेट खेलता हूं स्टेडियम में हर किसी को लगता है कि वो भी इस तरह खेलते हैं, क्योंकि ज्यादा कुछ अलग नहीं होता है। मुझे लगता है कि फैंस मुझसे काफी ज्यादा अपने आपको जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। मैं अपने आपको चेंज नहीं करना चाहता।