IPL 2023 - अगर मुझे 10 गेंद पर भी तेजी से रन बनाने की जरूरत होगी तो मैं वो भी करुंगा, निकोलस पूरन का बड़ा बयान

Nitesh
निकोलस पूरन ने विस्फोटक पारी खेली (Photo Credit - IPL)
निकोलस पूरन ने विस्फोटक पारी खेली (Photo Credit - IPL)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के दिग्गज बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टीम में अपनी जिम्मेदारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें काफी कम गेंद खेलने का मौका मिले और टीम को ताबड़तोड़ रन बनाने की जरूरत हो तो वो तेजी से बैटिंग करेंगे। वहीं अगर लंबा टिकने की जरूरत हो तो वो ऐसा भी करेंगे।

आईपीएल 2023 के 15वें मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ निकोलस पूरन ने काफी ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 15 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया और इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कारनामा किया। निकोलस पूरन ने सिर्फ 19 गेंद पर 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली और हारी हुई बाजी को पलट दिया।

मैं टीम की जरूरत के हिसाब से खेलता हूं - निकोलस पूरन

उन्होंने इस मैच से पहले बातचीत के दौरान कहा "मैं अपनी टीम के लिए योगदान देकर काफी खुश हूं। मैं चीजों को सिंपल रख रहा हूं। जो टीम की जरूरत होती है मैं वैसे ही खेलता हूं। अगर मुझे 10 गेंद खेलनी हो और उस पर ज्यादा रन बनाने हो तो मैं तेजी से खेलूंगा। वहीं अगर मुझे टिककर लंबा खेलना हो तो मैं वो भी करुंगा। इसलिए मैं चीजों को सिंपल रखता हूं।"

लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रोमांचक तरीके से आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। पहले खेलते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ऐसा लगा कि ये स्कोर काफी बड़ा है और आरसीबी आसानी से जीत हासिल कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन की धुआंधार पारियों के दम पर आखिरी गेंद पर जाकर जीत हासिल कर ली। लखनऊ की टीम इस जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

Quick Links

Edited by Nitesh