IPL 2023 के ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन से सितारे आएंगे नजर, जानिए पूरी डिटेल

आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी कई सालों बाद हो रही है (Photo Credit - IPL)
आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी कई सालों बाद हो रही है (Photo Credit - IPL)

आईपीएल 2023 (IPL) का आगाज इस बार काफी भव्य तरीके से होगा। फैंस इस बार भव्य आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का लुत्फ उठा सकते हैं। कई सालों के बाद ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हो रहा है और इसी वजह से लोगों के अंदर इसको लेकर काफी उत्साह है। कई बड़े सुपरस्टार इस दौरान अपनी परफॉर्मेंस देंगे।

साल 2018 में आखिरी बार आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था। इसके बाद 2019 में पुलवामा अटैक हो गया था और उस साल शहीदों के सम्मान में ओपनिंग सेरेमनी को रद्द कर दिया गया था। साल 2020 के सीजन में कोरोना महामारी की वजह से इसका आयोजन नहीं हो सका था।

पांच सालों के बाद हो रहा है आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन

अब पांच सालों के बाद एक बार फिर आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी होगी। इस बार की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड का तड़का लगने के साथ ड्रोन शो का भी आयोजन किया जाएगा। इस बार साउथ और बॉलीवुड की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया परफॉर्म करेंगी। इसके अलावा मशहूर सिंगर अरिजित सिंह भी अपने सुरों से लोगों को एंटरटेन करेंगे। कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी फैंस को देखने मिल सकते हैं। ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत शाम 6 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो जाएगी। जो फैंस स्टेडियम नहीं जा पाए हैं वो टीवी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। सेरेमनी को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और ऑनलाइन जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीम होते हुए देख सकते हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में 52 दिनों में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। उसके बाद प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे। देश भर के कुल 12 मैदानों पर सारे मुकाबले खेले जाएंगे। एक टीम लीग दौर में सात मैच अपने घरेलू मैदान और सात मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेगी। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच 31 मार्च को और आखिरी लीग मैच 21 मई को गुजरात और आरसीबी के बीच बेंगलुरू में खेला जाएगा।

Quick Links