दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने लंबे समय के बाद बेहतरीन पारी खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पारी खेलने के लिए उन्हें काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी और उन्हें काफी खुशी है कि वो इस तरह से बल्लेबाजी करने में सफल रहे।
पृथ्वी शॉ की अगर बात करें तो आईपीएल 2023 में उनका परफॉर्मेंस काफी खराब रहा और उनके बल्ले से रन नहीं आए। यही वजह रही कि उन्हें कई मैचों से ड्रॉप भी कर दिया गया। हालांकि पंजाब के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मैच में उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई और इस बार पृथ्वी शॉ ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 54 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
मुझे ये पारी खेलने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी - पृथ्वी शॉ
दिल्ली कैपिटल्स की पारी के बाद पृथ्वी शॉ ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा "काफी लंबे समय के बाद मैंने इस तरह की पारी खेली है और इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मुझे खुशी है कि मैं इस तरह से बल्लेबाजी कर पाया। पावरप्ले में बल्लेबाजी आसान नहीं थी लेकिन उसके बाद चीजें बेहतर हो गईं।"
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 15 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। रिली रोसो ने 37 गेंद पर 82 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 198 रन तक ही पहुंच पाई। टीम के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 48 गेंद पर 94 रन बनाए लेकिन जीत नहीं दिला सके। इस तरह से पंजाब किंग्स की टीम अब लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले से ही प्लेऑफ से बाहर है।