IPL 2023 - लखनऊ को चाहिए कि इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दें और क्विंटन डी कॉक को खिलाएं, मिला अहम सुझाव

Nitesh
मार्कस स्टोइनिस अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं (Photo Credit - IPLT20)
मार्कस स्टोइनिस अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं (Photo Credit - IPLT20)

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) के खिलाफ मुकाबले के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स टीम (Lucknow Super Giants) को अहम सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि इस मैच के लिए लखनऊ को एक बदलाव करना चाहिए। उनके मुताबिक मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना चाहिए और क्विंटन डी कॉक को टीम में लाना चाहिए।

आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 7 अप्रैल को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ में खेला जाने वाला है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक मैच में उन्हें जीत मिली है और एक मुकाबला वो हारे हैं। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने एक मैच खेला है और उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में सनराइजर्स को अपने कप्तान एडेन मार्करम और मार्को यानसेन जैसे खिलाड़ियों के आने से काफी मजबूती मिलेगी। वहीं क्विंटन डी कॉक भी लखनऊ टीम के साथ जुड़ गए हैं।

क्विंटन डी कॉक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक लखनऊ को क्विंटन डी कॉक को तुरंत प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। अपने यू-ट्यूब चैनल पर मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए उन्होंने कहा "क्विंटन डी कॉक उपलब्ध हैं तो मैं ये कह रहा हूं कि मार्कस स्टोइनिस को बाहर करो और डी कॉक को शामिल करो, क्योंकि मार्कस स्टोइनिस से आप गेंदबाजी वैसे भी नहीं करा रहे हैं और उनकी बल्लेबाजी भी काफी बाद में आती है। आपके टॉप थ्री में काइले मेयर्स, केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक हो जाएंगे।"

आपको बता दें कि केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम बैटिंग में मजबूत दिखाई देती है लेकिन पिछले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ वो आखिर में आकर हार गए थे। केएल राहुल को बड़ी पारी खेलनी होगी।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now