IPL 2023 में CSK के लिए डेब्यू करते ही राजवर्धन हंगरगेकर के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, खास लिस्ट का बने हिस्सा 

राजवर्धन हंगरगेकर चेन्नई के लिए अपना पहला मैच खेल रहे हैं
राजवर्धन हंगरगेकर चेन्नई के लिए अपना पहला मैच खेल रहे हैं

आईपीएल (IPL) 2023 की शुरुआत हो चुकी है और टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। टॉस के दौरान दोनों कप्तानों ने अपनी-अपनी प्लेइंग XI की जानकारी दी। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने जानकारी दी थी कि आज बेन स्टोक्स और युवा ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) अपना डेब्यू कर रहे हैं। इस मुकाबले में डेब्यू के साथ ही हंगरगेकर एक खास लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं।

राजवर्धन हंगरगेकर को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 के पहले अपने स्क्वाड में शामिल किया था लेकिन पिछले सीजन उनके खेल को सुधारने के लिए सीएसके के सपोर्ट स्टाफ ने काफी मेहनत की लेकिन डेब्यू का मौका नहीं दिया था।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने राजवर्धन हंगरगेकर

हालाँकि, इस सीजन उन्हें सीजन के पहले मुकाबले में डेब्यू का मौका मिल गया और वह फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। युवा खिलाड़ी ने 20 साल, 141 दिन की उम्र में अपना डेब्यू किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले टॉप 3 सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों पर नजर डालें तो इस लिस्ट में टॉप पर अभिनव मुकुंद हैं। मुकुंद ने 2008 के सीजन में डेब्यू किया था और उनकी उम्र 18 साल, 139 दिन थी। उनके बाद दूसरे स्थान पर अंकित राजपूत हैं, जिन्होंने 2013 के सीजन में 19 साल, 123 की उम्र में फ्रेंचाइजी के लिए अपना पहला मैच खेला था। वहीं तीसरे स्थान पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना हैं, जिन्होंने आईपीएल 2022 के दौरान 19 साल, 148 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।

अब इस लिस्ट में राजवर्धन हंगरगेकर का नाम भी शुमार हो गया है। चेन्नई को उम्मीद होगी कि यह युवा गेंदबाज अपने प्रदर्शन से टीम के अभियान में अहम रोल निभाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now