कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए IPL 2023 के 13वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने अपने आईपीएल करियर की पहली हैट्रिक ली। इसी के साथ उन्होंने कप्तानों की एक खास सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया।
इस मुकाबले में जब कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रन चेज के दौरान अच्छे लय में नजर आ रहे थे, तब कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक लेकर मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया था, लेकिन अंत के ओवरों में रिंकू सिंह की अविश्वसनीय बल्लेबाजी के चलते उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी। इस मैच में रिंकू ने अंतिम ओवर की अंतिम 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
गुजरात टाइटंस ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए थे, जिसमें विजय शंकर की 24 गेंदों पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी शामिल रही। 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 विकेट से इस मैच को जीत लिया।
आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले तीसरे कप्तान बने राशिद खान
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक लेने के बाद राशिद खान अब आईपीएल में यह कारनामा करने वाले तीसरे कप्तान बन चुके हैं। उन्होंने इस मैच के 17वें ओवर ओवर में क्रमशः आंद्रे रसेल, सुनील नारेन और शार्दुल ठाकुर लगातार तीन गेंदों पर चलता किया।
राशिद खान के अलावा युवराज सिंह और शेन वॉटसन के नाम भी बतौर कप्तान आईपीएल में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसमें युवराज इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने एक सीजन में 2 बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। इसके अलावा, शेन वॉटसन ने एक बार हैट्रिक ली है।
युवराज सिंह की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की कप्तानी करते हुए सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और फिर डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उनके अलावा शेन वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह कारनामा किया था।