IPL 2023 - राशिद खान को सिर्फ स्पिनर नहीं मानना चाहिए...मुंबई इंडियंस के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर आया बयान

Nitesh
राशिद खान बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
राशिद खान बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

गुजरात टाइटंस (GT) के असिस्टेंट कोच आशीष कपूर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में राशिद खान (Rashid Khan) के जबरदस्त ऑलराउंड परफॉर्मेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राशिद खान ने अपने इस बेहतरीन परफॉर्मेंस से ये साबित कर दिया है कि वो टी20 के टॉप ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 219 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए सिर्फ 55 रन तक ही गुजरात टाइटंस ने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रनों का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाएगी। हालांकि इसके बाद राशिद खान ने ऐसी धुआंधार पारी खेली कि हर कोई दंग रह गया। उन्होंने सिर्फ 32 गेंद पर 3 चौके और 10 छक्के की मदद से 79 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया और ज्यादा बड़े अंतर से नहीं हारने दिया। वहीं इससे पहले गेंदबाजी में भी उन्होंने चार विकेट लिए थे।

राशिद खान एक टॉप क्लास ऑलराउंडर हैं - आशीष कपूर

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आशीष कपूर ने राशिद खान की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा "हम सबको पता है कि राशिद खान एक टॉप क्लास प्लेयर हैं। इसमें कोई शक ही नहीं है। लोग राशिद खान को एक स्पिनर मानते हैं लेकिन उन्होंने साबित कर दिया है कि कम से कम इस फॉर्मेट में वो एक टॉप ऑलराउंडर हैं। अभी तक वो बल्लेबाजी के लिए नहीं आ रहे थे और मेरे हिसाब से उन्होंने इस मैच से पहले तक केवल एक गेंद खेली थी। पिछले साल उन्हें काफी ज्यादा बैटिंग मिली थी और उन्होंने हमें काफी मैच जिताए थे। इस साल पहली बार उन्होंने अच्छी पारी खेली है। उन्हें कुछ गेंदें खेलने का मौका मिला और उसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।"

आपको बता दें कि गुजरात के लिए इस मैच में केवल अकेले राशिद खान ही लड़े और किसी दूसरे प्लेयर का साथ उन्हें नहीं मिला।

Quick Links