गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आईपीएल 2023 (IPL) के पहले मैच में अपने जबरदस्त ऑलराउंड परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने की वजह से बाकी के मैचों के लिए उन्हें एक अलग तरह की एनर्जी मिलेगी। राशिद के मुताबिक वो गेंदबाजी के अलावा अपनी बल्लेबाजी पर भी काफी ध्यान देते हैं।
राशिद खान ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने सबसे पहले गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। उसके बाद बल्लेबाजी के दौरान जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब उन्होंने सिर्फ 3 गेंद पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। उनके इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैं नेट्स में बल्लेबाजी की काफी ज्यादा प्रैक्टिस करता हूं - राशिद खान
मुकाबले के बाद राशिद खान ने अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
मैं काफी खुश हूं कि मुझे ये अहम प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। बाकी के बचे मैचों के लिए इससे मुझे काफी एनर्जी मिलेगी। मैं तीनों ही फॉर्मेट में अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं और प्रैक्टिस सेशन में काफी कड़ी मेहनत करता हूं। मुझे पता था कि अगर मैंने चीजें सिंपल रखीं तो उसका रिजल्ट भी मिलेगा। बल्लेबाजी की जहां तक बात है तो मैं नेट्स में काफी समय बिताता हूं। मुझे कोचिंग स्टाफ और कप्तान हार्दिक पांड्या ने काफी कॉन्फिडेंस दिया है। मैं काफी बल्लेबाजी नेट में करता हूं और उसका रिजल्ट आप सबके सामने है।
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने सीएसके को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरूआत की है।