भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने गुजरात टाइटंस के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विजय शंकर की काफी तारीफ की और उन्हें काफी टैलेंटेड प्लेयर बताया।
विजय शंकर की अगर बात करें तो 2019 वर्ल्ड कप के दौरान वो काफी चर्चा में रहे थे। दरअसल, 2019 वर्ल्ड कप की टीम में चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने अचानक अंबाती रायडू की बजाय विजय शंकर को शामिल कर लिया था। एमएसके प्रसाद ने कहा था कि विजय शंकर एक 3डी प्लेयर (3D Player) हैं और इसलिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। विजय शंकर 2019 वर्ल्ड कप के दौरान कुछ खास कर नहीं पाए और आखिरकार चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए। उसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था और ट्रोलर्स ने उन्हें 3D शब्द के साथ ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
विजय शंकर एक बेहद ही प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हैं - रवि शास्त्री
विजय शंकर ने जब 2019 का वर्ल्ड कप खेला था तो उस वक्त रवि शास्त्री ही इंडियन टीम के हेड कोच थे। अब एक बार फिर रवि शास्त्री ने विजय शंकर की काफी तारीफ की है। उन्होंने आईपीएल के पहले मैच में स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा "विजय शंकर एक बेहद ही प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हैं। अगर वो इंजरी का शिकार ना हुए होते तो फिर काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया होता।"
आपको बता दें कि विजय शंकर आईपीएल के पिछले सीजन से ही गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के पहले मैच में उन्होंने 21 गेंद पर 27 रन बनाए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई थी। विजय शंकर नियमित तौर पर गुजरात की टीम का हिस्सा होते हैं लेकिन वो इंडियन टीम से काफी समय से बाहर चल रहे हैं।