गुजरात टाइटंस (GT) के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विजय शंकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जिस तरह की पारी खेली उससे रवि शास्त्री काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा कि विजय शंकर का चयन इसी वजह से इंडियन टीम में हुआ था क्योंकि उनके पास इस तरह का टैलेंट है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज विजय शंकर ने 24 गेंदों पर 63* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। शंकर ने इस मैच में 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने अंतिम 2 ओवरों में 11 गेंदें खेलते हुए 41 रन जोड़े। उन्होंने अपनी पारी की शुरुआती 13 गेंदों पर 169.23 की स्ट्राइक रेट से 23 रन बनाए थे, जबकि अंतिम 11 गेंदों पर 372.72 की स्ट्राइक रेट से 41 रन रन बनाए।
विजय शंकर को लेकर रवि शास्त्री की प्रतिक्रिया
रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान उनकी काफी तारीफ की और कहा "विजय को वर्ल्ड कप के लिए इसी वजह से सेलेक्ट किया गया था क्योंकि उनके पास ऐसा टैलेंट है। मुझे खुशी है कि उन्होंने वापस जाकर कड़ी मेहनत की और हार नहीं मानी। उनके लिए कुछ समय मुश्किल भरे रहे। उन्हें ऑपरेशन भी कराना पड़ा लेकिन उन्होंने मजबूती के साथ वापसी की। विजय शंकर काफी क्लीन तरीके से बॉल को हिट करते हैं और अपनी हाईट की वजह से उन्हें फायदा मिलता है। गुजरात टाइटंस टीम की ये स्ट्रेंथ है।"
विजय शंकर की अगर बात करें तो 2019 वर्ल्ड कप के दौरान वो काफी चर्चा में रहे थे। दरअसल, 2019 वर्ल्ड कप की टीम में चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने अचानक अंबाती रायडू की बजाय विजय शंकर को शामिल कर लिया था। एमएसके प्रसाद ने कहा था कि विजय शंकर एक 3डी प्लेयर (3D Player) हैं और इसलिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है।