IPL 2023 : खराब फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ को मिला रिकी पोंटिंग का समर्थन, बचाव में कही दिग्गज ने बड़ी बात 

पृथ्वी शॉ मौजूदा सीजन में अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं
पृथ्वी शॉ मौजूदा सीजन में अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं

IPL 2023 में कई युवा बल्लेबाज हैं जिन पर सभी की नजरें हैं और उन्हीं में से विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) हैं। शॉ आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं लेकिन टीम के पहले तीन मैचों में उनका बल्ला नहीं चला है। उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है लेकिन टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने उनका बचाव किया और कहा कि युवा बल्लेबाज ट्रेनिंग में शानदार लग रहा था। शॉ को मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया गया था।

पृथ्वी शॉ आईपीएल के मौजूदा सीजन में बिलकुल भी लय में नहीं लग रहे हैं। उन्हें तीनों ही मैचों में तेज गेंदबाजों ने अपना शिकार बनाया। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मार्क वुड ने उन्हें आउट किया था। इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ मोहम्मद शमी ने और कल खेले गए मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने चलता किया। शॉ ने तीन मैचों में सिर्फ 19 रन बनाये हैं।

पृथ्वी शॉ ट्रेनिंग में शानदार दिख रहे थे - रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ने कहा कि कल पृथ्वी शॉ ट्रेनिंग के दौरान काफी जबरदस्त लग रहे थे और इसी वजह से उनका चयन हुआ। उन्होंने कहा,

मुझे नहीं लगता कि ट्रेंट बोल्ट की गति से उन्हें कोई फर्क पड़ा। मूविंग गेंद, जिसने उन्हें चिंतित कर दिया। वह उन लोगों में से एक है जो ... अगर आप में से कोई भी कल ट्रेनिंग पर था और उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देख रहा था, तो वह बहुत ही जबरदस्त लग रहे थे। उनकी तैयारी शानदार थी। बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड खराब रहा है, जो मुझे लगता है कि हर विपक्षी टीम जानती है।

दिल्ली कैपिटल्स को सीजन के अब तक के अपने तीनों मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। कल खेले गए मैच में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 57 रन से हराया। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 199/4 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 142/9 का ही स्कोर बना पाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment