दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ को टीम से ड्रॉप करने का फैसला आसान नहीं था लेकिन उनका परफॉर्मेंस इस सीजन काफी खराब रहा है। पोंटिंग के मुताबिक दूसरी टीमों के ओपनर्स को अगर देखें तो वो पृथ्वी शॉ से कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल 2023 का सीजन काफी खराब रहा है। एक भी मैच में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। अभी तक उन्होंने कुल मिलाकर छह मैच खेले हैं और उस दौरान सिर्फ 47 रन ही बना पाए। उन्हें लगातार मौके दिए गए लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए। यही वजह रही कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया।
पृथ्वी शॉ का फॉर्म इस सीजन अच्छा नहीं है - रिकी पोंटिंग
दिल्ली कैपिटल्स को अब एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलना है और इससे पहले रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किए जाने को लेकर बयान दिया। उन्होंने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
मेरे हिसाब से आईपीएल 2022 से लेकर अभी तक कुल 13 मैच हो गए हैं और पृथ्वी शॉ ने एक भी अर्धशतक टीम के लिए नहीं लगाया है। दूसरी टीमों को अगर देखें तो उनके जो टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी हैं वो पृथ्वी शॉ से कहीं ज्यादा बेहतर खेल रहे हैं। हम सबको पता है कि पृथ्वी शॉ अगर अपने लय में होते हैं तो फिर वो मैच विनर होते हैं। इसी वजह से उनको रिटेन किया गया था क्योंकि हम जानते हैं कि अगर वो कुछ गेंदें खेल लें तो फिर 95 प्रतिशत हम मुकाबला जीत जाएंगे। हालांकि इस सीजन वो वैसा परफॉर्मेंस नहीं दे पाए हैं। मेरे हिसाब से छह मैचों में उनके 40 के आस-पास रन हैं। हमें इसकी जरूरत अभी नहीं है।