IPL 2023 - पृथ्वी शॉ क्यों लगातार हो रहे हैं फ्लॉप ? रिकी पोंटिंग ने बताई युवा बल्लेबाज की बड़ी कमजोरी

पृथ्वी शॉ लगातार फ्लॉप हो रहे हैं (Photo Credit - IPL)
पृथ्वी शॉ लगातार फ्लॉप हो रहे हैं (Photo Credit - IPL)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पृथ्वी शॉ की एक कमजोर कड़ी के बारे में बताया है। रिकी पोंटिंग के मुताबिक पृथ्वी शॉ को बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ दिक्कत होती है और इस बारे में सभी टीमों को पता चल गया है और इसी वजह से उनके खिलाफ लेफ्ट ऑर्म पेसर्स का प्रयोग किया जाता है। पोंटिंग ने कहा कि कोचिंग स्टाफ पृथ्वी शॉ की इस कमजोरी पर काम करेगा।

गुवाहाटी में खेले गए आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 199/4 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई और उन्हें एक और हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में पृथ्वी शॉ को मेन प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किया गया था, बल्कि उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा गया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हो गए।

पृथ्वी शॉ को बाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने दिक्कतें आती हैं - पोंटिंग

रिकी पोंटिंग के मुताबिक पृथ्वी शॉ को लेफ्ट ऑर्म पेसर्स के खिलाफ दिक्कतें आती हैं और उनकी इस कमी को विरोधी टीमों ने पकड़ लिया है। पोंटिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड लेफ्ट ऑर्म पेसर्स के खिलाफ अच्छा नहीं है। हर एक विरोधी टीम को इस बारे में जानना चाहिए। हमें उनकी इस कमजोरी पर काम करना होगा। नेट्स के दौरान वो काफी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि हम सिर्फ एक ही खिलाड़ी पर उंगली नहीं उठा सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स में ऐसा नहीं होता है। हमें मिलकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Quick Links