IPL 2023 - लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद भड़के रिकी पोंटिंग, इस चीज से हुए बेहद नाराज

दिल्ली कैपिटल्स ने काफी खराब फील्डिंग की (Photo Credit - IPLT20)
दिल्ली कैपिटल्स ने काफी खराब फील्डिंग की (Photo Credit - IPLT20)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल 2023 (IPL) के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा। टीम को मिली इस हार से टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग काफी नाराज हैं। उन्होंने टीम की फील्डिंग पर काफी सवाल उठाए और कहा कि दिल्ली कैपिटल्स ने काफी खराब फील्डिंग की।

आईपीएल (IPL) 2023 के तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) को 50 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 193/6 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स पूरे ओवर खेलकर 143/9 का ही स्कोर बना पाई। लखनऊ की तरफ से काइल मेयर्स ने 38 गेंदों में दो चौके और सात छक्के की मदद से 73 रन रन बनाए और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

दिल्ली कैपिटल्स ने मुकाबले के दौरान काफी खराब फील्डिंग की। खलील अहमद ने काइल मेयर्स का एक आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया और उस वक्त वो सिर्फ 14 रन पर थे। जीवनदान मिलने के बाद मेयर्स ने तूफानी बल्लेबाजी कर लखनऊ को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ग्राउंड फील्डिंग भी काफी खराब रही।

काइल मेयर्स का कैच छोड़ना काफी महंगा पड़ गया - रिकी पोटिंग

मैच के बाद रिकी पोटिंग ने टीम की खराब फील्डिंग पर सवाल उठाए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से लखनऊ ने काफी ज्यादा रन बना दिए थे और हमारी फील्डिंग भी काफी खराब रही। पहले ओवर के बाद हमने बिल्कुल भी अच्छी फील्डिंग नहीं की। कई सारे मिसफील्ड हुए, कैच भी छूटे। काइल मेयर्स का कैच छोड़ना काफी महंगा पड़ गया, क्योंकि उनकी ही पारी की वजह से हम गेम में पीछे रह गए। हमने 16 छक्के गेंदबाजी के दौरान खाए और इससे पता चलता है कि अच्छी बॉलिंग नहीं हुई। इस पिच पर 190 रन नहीं बनना चाहिए था।

Quick Links