पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के युवा स्पिनर नूर अहमद के गेंदबाजी की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इस मैच में राशिद खान के मुकाबले नूर अहमद ने बड़ा दिल दिखाया और जबरदस्त गेंदबाजी की।
गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है। गुजरात ने अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी को हराया। इस मुकाबले में नूर अहमद का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 39 रन देकर फाफ डू प्लेसी और महिपाल लोमरोड़ का अहम विकेट चटकाया।
नूर अहमद गेंद को ज्यादा स्पिन करा रहे हैं - संजय मांजरेकर
अब गुजरात टाइटंस और सीएसके के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर खेला जाएगा और संजय मांजरेकर का मानना है कि इस मैच में सीएसके के दिग्गज शिवम दुबे को नूर अहमद ही रोक सकते हैं। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
नूर अहमद वो गेंदबाज हैं जो शिवम दुबे को रोक सकते हैं, क्योंकि वो गेंद को टर्न करा रहे हैं। जब उन्होंने आरसीबी के खिलाफ पिछला मुकाबला खेला था तो उन्होंने राशिद खान से ज्यादा बड़े दिल से गेंदबाजी की थी। राशिद खान छोटी साइड से गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन नूर अहमद ने गेंद को ज्यादा टॉस अप किया और पिच से उनको मदद मिली। राशिद खान काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन शिवम दुबे के खिलाफ मैं नूर अहमद को गेंदबाजी पर लगाउंगा।
नूर अहमद की अगर बात करें तो आईपीएल 2023 के दौरान गुजरात टाइटंस के लिए उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है। 10 मैचों में 7.96 के इकॉनमी रेट से उन्होंने 13 विकेट लिए हैं। इस दौरान एक मैच में उन्होंने तीन विकेट लेने का भी कारनामा किया था। राशिद खान के साथ मिलकर उन्होंने बेहतरीन तरीके से टीम के स्पिन अटैक को लीड किया है।