आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल चुके न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) का मानना है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) जब भी संन्यास लें, अपने फैसले का ऐलान पहले ही कर दें, ताकि उन्हें देश भर में फेयरवेल टूर का मौका मिल सके। धोनी को कोलकाता में जबरदस्त समर्थन मिला और लग रहा था कि मानों वह चेन्नई में खेल रहे हों। इसी समर्थन को देखकर स्टायरिस की टिप्पणी आई है।
चर्चा चल रही कि यह एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। कुछ दिनों पहले दिग्गज खिलाड़ी ने भी कहा था कि यह उनके करियर का आखिरी चरण है और वो पूरा लुत्फ़ ले रहे हैं। इसी वजह से फैंस धोनी को देखने के लिए अलग-अलग जगहों के स्टेडियम में पहुँचकर उनका समर्थन कर रहे हैं।
जियो सिनेमा से बात करते हुए स्टायरिस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब धोनी संन्यास लेने का फैसला करेंगे तो उन्हें अपने फैसले की घोषणा पहले ही कर देनी चाहिए ताकि वह भारत के आसपास फेयरवेल टूर कर सकें। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि अगर वह ड्रेसिंग रूम में रहने से प्यार नहीं करते तो वह अब खेल नहीं रहे होते। मुझे उम्मीद है कि जब भी वह बल्ले को रखने का फैसला करेंगे, चाहे वह अभी हो, या अगले सीजन या कई सीजन बाद, उन्हें ऐलान करना चाहिए, क्योंकि वह देश भर में फेयरवेल टूर के हकदार हैं।
एमएस धोनी का योगदान भारत और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत बड़ा रहा है - स्कॉट स्टायरिस
पूर्व कीवी खिलाड़ी ने धोनी को भारतीय क्रिकेट और आईपीएल का बड़ा सेवक बताया। उन्होंने कहा कि उनका योगदान भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत बड़ा रहा है। स्टायरिस ने कहा,
वह भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के महान सेवक रहे हैं। इससे हर किसी को न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए बल्कि विश्व क्रिकेट के लिए भी धोनी के योगदान के लिए उनकी सराहना करने का मौका मिलेगा।
आपको बता दें कि धोनी ने 2020 में ही अचानक से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इसी वजह से फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को फेयरवेल नहीं दे पाए थे लेकिन आईपीएल 2023 में उन्हें हर जगह समर्थन मिल रहा है। मौजूदा सीजन में उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स भी जबरदस्त खेल रही है और अंकतालिका में 10 अंक के साथ टॉप पर है।