चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) के बैटिंग क्रम को लेकर पूर्व कीवी क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिश ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्टायरिस के मुताबिक धोनी को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई में होने वाले मुकाबले में बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आना चाहिए। स्टायरिस ने कहा कि धोनी को शिवम दुबे से पहले बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन अपना पहला मैच हार चुकी है। टीम की बल्लेबाजी उस मुकाबले में उतनी अच्छी नहीं रही थी। ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा बाकी बल्लेबाज उतनी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। धोनी ने 7 गेंद पर नाबाद 14 रन बनाए थे और एक छक्का और एक चौका लगाया था।
धोनी को बैटिंग ऑर्डर में शिवम दुबे से पहले आना चाहिए - स्कॉट स्टायरिस
हालांकि स्टायरिस के मुताबिक धोनी को बैटिंग ऑर्डर में और ऊपर आना चाहिए। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "अब धोनी ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलते हैं। वो जडेजा के तुरंत बाद आए और हम सबको पता है कि जडेजा ने इंटरनेशनल लेवल पर भारत के लिए कितना बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम का अगला मैच अपने घरेलू मैदान में है और इसी वजह से मैं उम्मीद करता हूं कि धोनी शिवम दुबे से पहले बल्लेबाजी के लिए आएं।"
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में सोमवार 3 अप्रैल को एक ही मुकाबला खेला जायेगा। इस मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल प्लेऑफ खेलने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगी। चेन्नई की टीम लम्बे समय बाद अपने होम ग्राउंड चेपॉक में खेलेगी, जिसे भेद पाना विरोधी टीमों के लिए हमेशा ही मुश्किल साबित हुआ है। हालांकि टीम के लिए मध्यक्रम का ना चलना थोड़ा चिंता का विषय होगा, साथ ही उन्हें अपनी डेथ गेंदबाजी की समस्या को भी सुलझाना होगा। एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है।