IPL 2023 - मोहित शर्मा की बजाय शुभमन गिल को मिलना चाहिए था प्लेयर ऑफ द मैच...पूर्व क्रिकेटर ने बताया कारण

शुभमन गिल ने बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)
शुभमन गिल ने बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच हुए मुकाबले में मोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड देने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मोहित शर्मा को नहीं मिलना चाहिए था, बल्कि शुभमन गिल इसके हकदार थे।

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के लिए मोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा का ये पहला ही मुकाबला था लेकिन उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मोहित शर्मा ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 18 रन दिए और 2 विकेट भी चटका दिए। वहीं दूसरी तरफ शुभमम गिल की अगर बात करें तो बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। गिल ने 49 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली। जब लगा कि वो टीम को आसानी से जीत दिला देंगे तभी वो आखिरी ओवर में आउट हो गए। इसके बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मोहित शर्मा को दे दिया गया।

शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच के हकदार थे - आकाश चोपड़ा

हालांकि आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस अवॉर्ड के असली हकदार शुभमन गिल ही थे। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा ,

गुजरात टाइटंस ने मुकाबला जीता। मैच आखिरी ओवरों तक गया लेकिन उन्होंने जीत हासिल की। क्या गिल को प्लेयर ऑफ द मैच नहीं मिलना चाहिए था ? मेरे प्लेयर ऑफ द मैच तो शुभमन गिल ही होते। इससे फर्क नहीं पड़ता है कि पिच कैसी थी लेकिन एक टीम ने 153 रन बनाए और दूसरी टीम ने उसे 19.5 ओवर में चेज किया। शायद यहां पर बल्लेबाजी उतनी भी आसान नहीं थी। लेकिन जिस खिलाड़ी ने अर्धशतक लगाया उसे प्लेयर ऑफ द मैच मिलना चाहिए था। उन्होंने बहुत ही खूबसूरती के साथ खेला, बस गलत समय पर आउट हो गए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
1 comment