पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को एक अहम सलाह दी है। जिस तरह से शुभमन गिल पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में जरूरत के समय आखिरी ओवर में आउट हो गए उससे मांजरेकर खुश नहीं हैं। उन्होंने शुभमन गिल को एक अहम सलाह दी है। मांजरेकर ने धोनी का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर मैच को आखिरी ओवर तक ले जा रहे तो फिर फिनिश करके आओ।
शुभमन गिल की अगर बात करें तो उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में बेहतरीन पारी खेली। गिल ने 49 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली। जब लगा कि वो टीम को आसानी से जीत दिला देंगे तभी वो आखिरी ओवर में आउट हो गए और यहां से मुकाबला फंसता हुआ नजर आ रहा था। हालांकि राहुल तेवतिया ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी की और स्कूप शॉट के जरिए चौका लगाकर गुजरात को जीत दिला दी।
अगर बल्लेबाज सेट है तो उसे मैच जल्दी खत्म करना चाहिए - संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर के मुताबिक शुभमन गिल को इस मुकाबले से सीख लेनी चाहिए और आगे मैच फिनिश करके आना चाहिए।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "चैंपियन टीमें वो होती हैं जो जीत के बावजूद भी अपने कमियों की तलाश करती हैं और उन्हें दूर करती हैं। केकेआर के खिलाफ मैच में गुजरात के लिए सबसे बड़ी सीख ये थी कि अच्छी पिच पर सिर्फ पांच गेंदबाजों के साथ मत खेलो। इस गेम से ये सीख लेने की जरूरत है कि अगर कोई बल्लेबाज सेट है तो फिर उसे मैच को 18वें या 19वें ओवर तक खत्म कर देना चाहिए। अगर आप आखिर तक ले जा रहे हैं तो फिर धोनी जैसा टेंपरामेंट दिखाइए और आखिर तक आउट मत होइए। शुभमन गिल से पूछा जाना चाहिए कि ये मैच कैसे 20वें ओवर तक गया।"