IPL 2023 - पृथ्वी शॉ को कीमत चुकानी पड़ी है...टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद आई चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

पृथ्वी शॉ का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है (Photo Credit - IPLT20)
पृथ्वी शॉ का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है (Photo Credit - IPLT20)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का परफॉर्मेंस इस सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। यही वजह है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। उनके इस खराब फॉर्म को लेकर पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ जिस तरह से लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे थे, उसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ी है।

पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल 2023 का सीजन काफी खराब रहा है। एक भी मैच में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। अभी तक उन्होंने कुल मिलाकर छह मैच खेले हैं और उस दौरान सिर्फ 47 रन ही बना पाए। उन्हें लगातार मौके दिए गए लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए। यही वजह रही कि सनराइजर्स के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया।

पृथ्वी शॉ पूरी तरह से फिट भी नहीं लग रहे हैं - साइमन डूल

साइमन डूल ने पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,

आप लगातार एक ही रास्ते पर नहीं चल सकते हैं। अगर चीजें काम नहीं कर रही हैं तो फिर आपको अपना तरीका बदलना चाहिए और समझना चाहिए कि क्या जरूरी है। बेंगलुरू में डेविड वॉर्नर के साथ उनके रन आउट की घटना भी हुई थी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम जब फील्डिंग कर रही थी तब वो पूरे समय बेंच पर बैठे रहे और कुछ नहीं किया। इसके बाद जब वो बल्लेबाजी के लिए आए तो फिर उनकी रनिंग अच्छी नहीं थी। ये छोटी-छोटी चीजें बाद में आपको दिक्कत देती हैं। मुझे नहीं लगता है कि वो पूरी तरह से फिट भी हैं। उन्होंने अपना गेम भी एडजस्ट नहीं किया है और उसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ी है।

Quick Links