दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का परफॉर्मेंस इस आईपीएल सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम को लगातार हार मिल रही है और अभी तक एक भी मुकाबला वो नहीं जीत पाए हैं। इसको लेकर टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली की टीम यंग है और इसी वजह से लय में आने के लिए थोड़ा वक्त लगेगा।
आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स लगातार चार मुकाबले हार चुकी है और अभी तक जीत का खाता नहीं खोला है। टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। बल्लेबाजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी समस्या रही है। कोई भी बल्लेबाज उस तरह की धुआंधार पारी नहीं खेल पा रहा है जिसकी टी20 में जरूरत होती है।
हमें अच्छी टीम बनने में अभी वक्त लगेगा - सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने टीम के इस खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा "ये हार निश्चित तौर पर चुभ रही है, खासकर जिस तरह से इस टीम ने 2019 से खेला है, उसे देखते हुए ये हार काफी दिल दुखाने वाली है। हालांकि खेल में ये सब होता रहता है। जब आप हारते हैं तो फिर चीजें आसान नहीं होती हैं। हमारी टीम में कई सारे यंगस्टर्स हैं और एक अच्छी टीम बनने के लिए हमें थोड़ा टाइम लगेगा। हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।"
दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2023 के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.4 ओवर में 172 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस हार के बाद डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसकी वजह ये है कि बल्ले से भी वो धुआंधार पारी नहीं खेल पा रहे हैं।