आईपीएल 2023 (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को मिली पहली जीत को लेकर टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस जीत को लेकर उनके ऊपर इतना दबाव था जैसे वो अपना पहला टेस्ट रन बना रहे हों। गांगुली के मुताबिक गेंदबाज तो अपना काम कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजों को सुधार लाना होगा।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोमांचक तरीके से चार विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 127 रन बनाकर सिमट गई। दिल्ली की तरफ से सभी गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की। जवाब में कैपिटल्स ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की पांच मैचों के बाद ये इस सीजन पहली जीत है। अब टीम का प्वॉइंट्स टेबल में खाता खुल गया है।
हमें बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करना होगा - सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने टीम को मिली इस जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुकाबले के बाद उन्होंने कहा,
जीत हासिल करके काफी खुशी हो रही है। मैं डगआउट में बैठा हुआ था और इतना ज्यादा दबाव था कि जैसे मुझे अपना पहला टेस्ट रन बनाना है। आज किस्मत ने हमारा साथ दिया। हमने इससे पहले भी गेंदबाजी अच्छी की थी लेकिन दिक्कत बैटिंग में है। हमें जाकर ये देखना होगा कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं। हमें पता है कि हमने अच्छा नहीं खेला है और इससे बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी। हमने सभी खिलाड़ियों के ऊपर काफी कड़ी मेहनत की है। उम्मीद है अब अगले मैच में हैदराबाद में विकेट अच्छी होगी। पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, मनीष पांडे ये सब हमारे लिए जरूरी प्लेयर हैं और कई सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं।