IPL 2023 - चेन्नई सुपर किंग्स को मिला ड्वेन ब्रावो जैसा गेंदबाज...वर्ल्ड कप विजेता बॉलर ने बताई बड़ी खासियत

Nitesh
मथीशा पथिराना (Photo Credit - IPLT20)
मथीशा पथिराना बेहतरीन फॉर्म में हैं (Photo - IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के यॉर्कर स्पेशलिस्ट मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मथीशा पथिराना के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स को ड्वेन ब्रावो का रिप्लेसमेंट मिल गया है। श्रीसंत के मुताबिक अगर पथिराना बल्लेबाजी भी करने में सक्षम रहते हैं तो फिर वो ब्रावो के परफेक्ट रिप्लेसमेंट होंगे।

मथीशा पथिराना की अगर बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 37 रन देकर 3 विकेट लिए। अभी तक 8 मैचों में वो 13 विकेट ले चुके हैं और इसमें से 12 विकेट उनके डेथ ओवर्स में आए हैं। वो इस सीजन डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं ड्वेन ब्रावो की अगर बात करें तो वो भी डेथ ओवर्स में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे और काफी विकेट चटकाते थे।

मथीशा पथिराना को रीड करना मुश्किल होता है - श्रीसंत

पथिराना पिछले कुछ मैचों से बेहतरीन फॉर्म में हैं और श्रीसंत उनकी गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने कहा "सीएसके को ब्रावो का रिप्लेसमेंट मिल गया है। अगर वो बल्लेबाजी करने में सक्षम रहते हैं तो फिर ब्रावो के परफेक्ट रिप्लेसमेंट होंगे। हालांकि पथिराना के पास जो विकेट लेने की क्षमता है वो काफी शानदार है। उनके पास बेहतरीन यॉर्कर के अलावा स्लोअर बॉल भी काफी अच्छी है। उन्हें रीड करना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। धोनी ने भी यही कहा है कि जिन गेंदबाजों का एक्शन मुश्किल होता है उन्हें पिक करना भी काफी मुश्किल हो जाता है।"

श्रीसंत ने आगे कहा "पथिराना ने लगातार अच्छी गेंदबाजी की है। यहां तक कि जब वो टीम के लिए नहीं खेल रहे थे, तब भी उन्हें सपोर्ट मिल रहा था। धोनी ने हर एक खिलाड़ी को तैयार रहने के लिए कहा था।"

Quick Links