आईपीएल 2023 (IPL) के फाइनल मुकाबले को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। दोनों टीमों की तरफ से भी काफी कुछ कहा जा रहा है। गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी ने फाइनल मुकाबले को लेकर अपनी पूरी तैयारी होने की बात कही है। वहीं सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा के बारे में बयान देते हुए कहा कि हम उनका सम्मान तो काफी करते हैं लेकिन उन्हें लगातार दो बार आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीतने देंगे।
आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला दो दिग्गज टीमों के बीच खेला जाएगा। ये मैच चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराते हुए सीधे फाइनल में जगह बनाई थी और उनकी नजर 5वीं बार चैंपियन बनने पर होगी। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। वो लगातार दूसरे साल खिताबी जीत दर्ज करना चाहेंगे।
गुजरात टाइटंस का लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतना असंभव है - स्टीफन फ्लेमिंग
मैच के आगाज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुजरात टाइटंस के लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने की संभावना को लेकर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा "मेरे हिसाब से ये संभव नहीं है। उनके लिए लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतना बहुत मुश्किल होगा। वे अच्छी टीम हैं और काफी बेहतरीन काम इतने कम समय में किया है। मुझे उनका कोचिंग स्टाफ काफी पसंद है। वे काफी बैलेंस्ड लोग हैं। आशीष नेहरा के पास गेम की काफी अच्छी समझ है। मैंने चेन्नई में उनके साथ काम किया है और उनका उत्साह गजब का होता है। उन्होंने अभी तक जो हासिल किया है उसकी हम काफी इज्जत करते हैं लेकिन लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतना काफी मुश्किल है।"