चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने टीम के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव नहीं करने के पीछे बड़ी वजह बताई है। फ्लेमिंग ने बताया कि जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीएसके की टीम बड़े स्कोर का पीछा कर रही थी तो फिर क्यों बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल नहीं किया गया। फ्लेमिंग के मुताबिक जो चीजें अच्छी जा रही होती हैं उससे फ्रेंचाइजी कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहती है।
जयपुर में खेले गए आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 170/6 का ही स्कोर बना पाई। सीएसके की तरफ से ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप रहे। केवल शिवम दुबे ने ही धुआंधार पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का उस तरह से साथ नहीं मिल पाया जिसकी जरूरत थी। एम एस धोनी को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला।
जो चीजें सही जा रही हैं, हम उसमें बदलाव नहीं करते - स्टीफन फ्लेमिंग
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टीफन फ्लेमिंग से पूछा गया कि टीम ने पावर हिटर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं भेजा। इसके जवाब में स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा,
जो सेट रोल है वो काफी अहम हो जाता है। अजिंक्य रहाणे हमारे लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। हम उन चीजों से छेड़छाड़ नहीं करते हैं जो हमारे लिए सही जा रही हों। आज हमने ऐसी टीम के खिलाफ मैच खेला जिसने गेंदबाजी से पेस हटा लिया। पहले छह ओवरों में हमें मोमेंटम ही नहीं मिल पाया। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे डेवोन कॉनवे रन नहीं बना पाए। उनकी पारी स्लो थी। जब हमने तेजी से रन बनाने की कोशिश की तो कई गलतियां कर दीं।