IPL 2023 : "अभी भी सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है" - KKR के खिलाफ तूफानी पारी के बाद अजिंक्य रहाणे ने दिया बड़ा बयान 

अजिंक्य रहाणे ने केकेआर के खिलाफ एक तूफानी अर्धशतक जड़ा
अजिंक्य रहाणे ने केकेआर के खिलाफ एक तूफानी अर्धशतक जड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL 2023) में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सबको हैरान कर दिया है। रहाणे एक अलग तरह के ही अंदाज में खेल रहे हैं और उनकी बल्लेबाजी में क्लासिक शॉट्स के साथ-साथ लैप और रिवर्स शॉट भी देखने को मिल रहे हैं। रविवार को दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने। अच्छी लय में खेल रहे रहाणे का मानना है कि अभी भी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है।

आईपीएल 2023 के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 235/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें रहाणे का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में छह चौके और पांच छक्के की मदद से 71 रनों की पारी खेली। वहीं शिवम दुबे ने भी 50 रन बनाये।

अजिंक्य रहाणे अपनी पारी की शुरुआत से ही लय में नजर आये और खुलकर शॉट खेले। मैच के बाद रहाणे ने बताया कि उनका माइंडसेट एकदम स्पष्ट था। उन्होंने कहा,

बस एक स्पष्ट माइंडसेट था। अगर आपके कानों के बीच की बात सही है, आपका दिमाग सही है तो आप ठीक रहेंगे। मैं सिर्फ अपने खेल का आनंद लेने की कोशिश कर रहा हूं। विकेट थोड़ा स्टिकी था, लेकिन एक बार जब आप अंदर आते हैं तो आपके पास एक शानदार मौका होता है। हमने शानदार शुरुआत की और इसके बाद मैं अपने शॉट खेलना चाहता था और लय बनाए रखना चाहता था। मैंने अब तक अपनी सभी पारियों का लुत्फ उठाया है, मुझे अब भी लगता है कि सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।

अजिंक्य रहाणे ने एमएस धोनी की कप्तानी में खेलने को लेकर कही अहम बात

अनुभवी बल्लेबाज ने एमएस धोनी को भी सराहा और कहा कि उनके अंडर खेलना एक अच्छी सीख है। रहाणे ने कहा,

एमएस के अंडर खेलना बहुत अच्छी सीख है। भारत में उनके नेतृत्व में खेला और पहली बार सीएसके में उनके अंडर खेला। वह जो कुछ कहते हैं, आप सुनते हो।

सीएसके के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में 186/8 का ही स्कोर बना पाई और मुकाबला हार गई। इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन की अपनी पांचवीं जीत दर्ज की और अंक तालिका के टॉप में जगह बनाई।

Quick Links