IPL 2023 : CSK के तुषार देशपांडे के कायल हुए सुनील गावस्कर, जमकर की तारीफ

तुषार देशपांडे ने हालिया मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है
तुषार देशपांडे ने हालिया मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है

भारत के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpandey) की जमकर तारीफ की है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को कई खिलाड़ियों की चोट की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उनके प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी कई मुकाबलों से बाहर हैं।

दीपक की गैरमजूदगी में धोनी ने तुषार देशपांडे पर भरोसा दिखाया और वह लगातार अच्छा भी कर रहे हैं। दाएं हाथ का यह गेंदबाज संयुक्त रूप से मौजूदा सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वालों के साथ है।

सुनील गावस्कर ने की तुषार देशपांडे की तारीफ

तुषार देशपांडे की बेहतरीन गेंदबाजी ने पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर को भी प्रभावित कर दिया है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज के बारे में बात करते हुए कहा,

"तुषार देशपांडे सीएसके के लिए डेथ ओवर्स और दबाव की स्थिति में गेंदबाजी करने की चुनौती स्वीकार करने वाले गेंदबाज बनते जा रहे हैं। वह अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण समय पर विकेट लेते रहते हैं और छक्का खाने के बाद भी घबराते नहीं है। इस साल उनकी बॉडी लैंग्वेज सकारात्मक दिख रही है।"

एम एस धोनी ने तुषार देशपांडे के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक नया हीरा ढूंढ लिया है। हालांकि, शुरुआती मैचों में तुषार काफी नो बॉल डाल रहे थे, तब धोनी ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोला था कि गेंदबाजों को नो बॉल डालने की समस्या खत्म करनी होगी वरना उन्हें किसी दूसरे कप्तान के अंडर में खेलना होगा। उस मैच के बाद से तुषार देशपांडे ने एक भी नो बॉल नहीं डाला है और अब तक वह 14 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।

तुषार अब न सिर्फ नई गेंद से स्विंग करा रहे हैं, बल्कि डेथ ओवर्स में भी काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा रहे हैं। तुषार ने इस आईपीएल सीजन के 8 मैचों में 10.90 के इकॉनमी रेट से 14 विकेट हासिल किए हैं और पर्पल कैप की रेस में चौथे नंबर पर हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment