IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी और इसमें सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा समेत तमाम दिग्गजों ने अपना जलवा बिखेरा। हालाँकि, कुछ ऐसे भी दिग्गज रहे जो इस लीग से बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट या फिर कमेंटेटर के तौर पर जुड़े और उनमें से एक नाम 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का भी है। दिग्गज ओपनर से जब पूछा गया कि वो अपनी पसंद की टीम का नाम बताएं जिसके लिए वह आईपीएल में खेलना पसंद करेंगे, तो उन्होंने बेहद ही दिलचस्प जवाब दिया और दो टीमों के नाम बताये। उनमें से एक टीम चेन्नई सुपर किंग्स है और उसके पीछे गावस्कर ने बेहद ही खास वजहों का जिक्र किया।
सुनील गावस्कर ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ-साथ मुंबई इंडियंस का नाम भी लिया, जो आईपीएल इतिहास में अब तक की सबसे टीम है और उनके घरेलू राज्य की फ्रेंचाइजी भी है। इस महान बल्लेबाज ने विस्तार से बताया कि वह एमएस धोनी के साथ समय बिताना पसंद करते और देखते कि उन्होंने कप्तान के रूप में मैदान के अंदर और बाहर चीजों को कैसे नियंत्रित किया और ड्रेसिंग रूम और टीम मीटिंग में उन्होंने गुस्सा किया या नहीं।
आईपीएल के 15 साल पूरे होने के अवसर पर स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा,
मुंबई इंडियंस, और कौन? अगर नहीं तो मैं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना चाहूंगा। चेन्नई सुपर किंग्स दो कारणों से, पहला, चेन्नई के मालिक क्रिकेट के बारे में भावुक हैं, उन्होंने खेल के लिए बहुत कुछ किया है। श्रीनिवासन सर ने क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है।
दूसरा बड़ा कारण एमएस धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठना - सुनील गावस्कर
पूर्व भारतीय ओपनर ने सीएसके के लिए खेलने का दूसरा बड़ा कारण उनके मौजूदा कप्तान एमएस धोनी को बताया। उन्होंने कहा,
और दूसरा बड़ा कारण एमएस धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठना और देखना होगा कि वह टीम की कप्तानी कैसे करते हैं। क्या वह ड्रेसिंग रूम में उतना ही शांत और संयमित हैं जितना वह मैदान पर हैं? क्या वह गुस्सा करते हैं जब किसी ने कैच छोड़ दिया हो या कोई फील्डर का बैकअप नहीं करता है? यही मैं जानना चाहता हूं।
वहीं गावस्कर ने कहा कि एक बल्लेबाज के तौर पर वह संदीप पाटिल को खेलते देखना चाहेंगे। ऑलराउंडर के तौर पर दिग्गज कपिल देव और गेंदबाज के तौर पर बीएस चंद्रशेखर को खेलते देखने की इच्छा जताई।