IPL 2023 : "उम्मीद करता हूँ कि धोनी खुद को बल्लेबाजी में प्रमोट करेंगे" - CSK के कप्तान को लेकर भारतीय दिग्गज ने दी प्रतिक्रिया 

आईपीएल 2023 में एमएस धोनी काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं
आईपीएल 2023 में एमएस धोनी काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं

IPL 2023 से काफी पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी और उन्हें नियमित तौर पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते देखा जा रहा था। इसका फायदा उन्हें मौजूदा सीजन में मिल रहा है और वह अब तक खेले गए तीन मैचों में काफी अच्छी तरह से गेंद को हिट कर रहे हैं और अच्छी लय में भी नजर आ रहे हैं। इस बीच भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर चाहते हैं कि धोनी खुद को बल्लेबाजी में प्रमोट करें ताकि वह अधिक समय बिता सकें और अपनी टीम के लिए अंतर पैदा कर सकें।

चेन्नई सुपर किंग्स मौजूदा सीजन का अपना चौथा मुकाबला आज चेपॉक में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। यह धोनी का बतौर सीएसके के कप्तान के तौर पर 200वां मुकाबला होगा। ऐसे में यह मुकाबला और भी खास रहने वाला है।

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा,

मुझे उम्मीद है कि एमएस धोनी बल्लेबाजी क्रम में खुद को प्रमोट करेंगे। ताकि उन्हें मुकाबलों में दो या तीन ओवर से अधिक खेलने का मौका मिले। वह अपनी बल्लेबाजी से सीएसके के लिए अंतर पैदा कर सकते हैं क्योंकि वह बड़े रन बनाने में सक्षम हैं।

कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी में रहा है जबरदस्त प्रदर्शन

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में कप्तान के तौर शुरुआत की थी। उन्होंने सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाली थी और फिर जब दो साल के लिए टीम पर बैन लगा था, तब एक सीजन राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की भी कप्तानी की थी। आईपीएल में अब तक वह 213 मैचों में बतौर कप्तान खेल चुके हैं। इस दौरान 125 में जीत और 87 में हार का सामना किया है। वहीं उनके बल्ले से 40.19 की औसत से 4582 रन आये हैं।

फैंस को उम्मीद होगी कि धोनी चेन्नई के लिए बतौर कप्तान अपने 200वें में ऊपर बल्लेबाजी के लिए और कुछ धमाकेदार शॉट खेलें।

Quick Links